रिषिकेष, नवम्बर 24 -- ईको टूरिज्म जोन कौड़ियाल-मुनिकीरेती में गंगा में सहासिक पर्यटन राफ्टिंग के लिए अब 215 गाइड मिलने वाले हैं। ये प्रशिक्षु गाइड शारीरिक परीक्षण में सफल होने के बाद लाइसेंस हासिल करने की परीक्षा के नजदीक हैं। इसी माह प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग की ओर से लाइसेंस जारी होने की उम्मीद है। पर्यटन विभाग की ओर से हाल ही में ईको टूरिज्म में राफ्टिंग गाइडों का सत्यापन किया गया, जिनमें 700 में से 500 गाइड ही यहां कार्यरत मिले। गाइडों की कमी को देखते हुए विभाग को लाइसेंस के लिए मिले आवेदनों को लेकर परीक्षा आयोजित हुई। सहासिक पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान के अनुसार देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडिम में 450 महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने स्वीमिंग व मेडिकल टेस्ट दिया, जिसमें 284 ही क्वालिफाई कर सके। इसके बाद गंगा में प्रतिभागि...