चम्पावत, फरवरी 1 -- टनकपुर में राफ्टिंग के डेमो को लेकर बूम स्नान घाट तैयार है। यहां बिजली, पानी, सड़क आदि का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। आठ से दस फरवरी तक चरण मंदिर से बूम तक राफ्टिंग का डेमो होना है। राष्ट्रीय खेल के तहत टनकपुर के काली नदी में राफ्टिंग का डेमो प्रस्तावित है। डेमो पूर्णागिरि के चरण मंदिर से बूम राफ्टिंग कैंप तक कुल 13 किमी का होगा। तीन दिन तक चलने वाली डेमो प्रतियोगिता में देश भर के तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रशासन प्रतियोगिता तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। रायवाला, देहरादून से पहुंची आर्मी की टीम लगातार काली नदी में अभ्यास कर रही है। खिलाड़ियों के रुकने, स्वास्थ आदि की व्यवस्था की जा रही है। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा और फुटबॉल कोच गौरव खोलिया ने बताया कि बूम स्नान घाट लगभग बनकर तैयार हो गया ...