बगहा, मई 6 -- नरकटियागं,हिन्दुस्तान संवाददाता । नरकटियागंज जंक्शन होकर मुजफ्फरपुर व देहरादून के बीच चलने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन लगातार तीसरे सप्ताह भी ठप्प रहा। इससे रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब है कि उक्त रेलखंड के लिए नरकटियागंज जंक्शन होकर एकमात्र राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है। यह साप्ताहिक ट्रेन अंतिम बार 14 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से देहरादून के लिए चली थी। उसके बाद विगत 21 व 28 अप्रैल तथा 05 मई को इस ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ। सोमवार को राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने के लिए नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचे सुधीर कुमार,राजेश प्रसाद,विंदा महतो, चंदेश्वर पासवान आदि ने बताया कि उक्त ट्रेन पिछले तीन सप्ताह से रद्द है। ऐसे में देहरादून समेत उक्त रेलखंड के अन्य स्टेशनों की यात्रा करने के ...