अल्मोड़ा, फरवरी 15 -- तहसील क्षेत्र के रापड़ गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्तिथि में मौत हो गई। किशोरी का शव घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे थाना भतरौंजखान एसआई उपनिरीक्षक धर्मेंद्र ने बताया कि हिमांशी (14 वर्ष) पुत्री गोविंद राम निवासी रापड़ का शव मिला है। शव घर में ही दुपट्टे से लटका हुआ था। मां की ओर से सूचना मिली है। एसआई मीना ने पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...