दुमका, जनवरी 6 -- रानेश्वर। थाना क्षेत्र की हरिपुर पंचायत के एक गांव से एक नाबालिक की अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना 2 जनवरी शाम 4 बजे की है। नाबालिक सरसो खेत जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करते खेत पहुंचे। खेत मे साइकिल पड़ा था। लेकिन किशोरी गायब थी। परिजन को आशंका है कि पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के सिउड़ी थाना क्षेत्र के नगरी पंचायत के झड़ो गांव के आकाश अंकुर ने घटना को अंजाम दिया है। किशोरी को अपहरण कर लिया है। परिजनों ने बताया कि घटना की लिखित सूचना रानेश्वर थाना को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...