खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता गंगौर थाना क्षेत्र के रानी सकरपुरा वार्ड नंबर 6 में सोमवार को अगलगी की घटना में एक घर जलकर राख हो गया।बताया जा रहा है कि अगलगी की घटना में घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गया। इधर जीवश पासवान की पत्नी प्रीत ममता कुमारी ने बताया कि घर में अलाव लगाए हुए थे। इसी दौरान किसी तरह से आग की चिंगारी उड़ने के कारण घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि घर के पास सिर्फ बच्चे थे। अन्य लोग बाजार गए हुए थे। इधर अगलगी की घटना के बाद स्थानीय नीतीश कुमार पटेल पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। वहीं गंगौर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...