सिमडेगा, जून 18 -- सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बुधवार को रानी लक्ष्मी बाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी। मौके पर पूर्व विधायक विमला प्रधान ने कहा कि 23 वर्ष की आयु में ही रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी वीरता से अंग्रेजो के दांत खटटे कर दिए थे। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास के लिए आगे आने की बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित की भावना के साथ काम करके देश का विकास किया जा सकता है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...