जौनपुर, नवम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के बैनर तले पराक्रमी, वीर योद्धा, विरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का 202 वां जन्मदिन बुधवार को मनाया गया। माला फूल चढ़ाया, मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि लक्ष्मी बाई महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत, वरता के प्रतीक हैं, इन्होंने अपने देश के लिए महिला उत्थान के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया। अंग्रेजों के समक्ष कभी झूकी नहीं। अंग्रेजों को लोहे का चना चबाने के लिए मजबूर कर दिया। रानी की तलवार लंदन तक चमकी। कार्यक्रम में दीपा, उषा, रोहिणी, रूपा, मंजू, बीना तिवारी, अखिलेश राज पाठक सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्...