गिरडीह, सितम्बर 18 -- पचम्बा, प्रतिनिधि पचम्बा दुर्गा मंडप के पास बुधवार को रानी तालाब में एक युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में यह खबर तेजी से फैल गई। बाद में स्थानीय लोग तालाब के पास पहुंचे और शव की पहचान परसाटांड़ के 32 वर्षीय बेंगा मल्लाह के रूप में की। बेंगा की हत्या हुई या वह स्वयं डूब गया इसकी चर्चा जोरों पर है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ भी तालाब के पास जुट गई। साथ ही पचम्बा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर पचम्बा पुलिस तालाब के पास पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी बबिता देवी अपने बच्चों के साथ तालाब पहुंची। पत्नी और बच्चों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। बबिता देवी ने बताया बेंगा 16 सितंबर की सुबह 5 बजे मछली मारने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद उसकी...