बागपत, मई 31 -- नगर पालिका बागपत द्वारा शुक्रवार को पालिका सभागार में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट और संचालन ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने किया। गोष्ठी में महिला सफाई मित्रों एवं महिला सभासदों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत दोघट व टीकरी में रानी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगीता पंवार ने कहा की गृहणी से लेकर खेल का मैदान हो या फिर लड़ाई का मैदान रहा हो महिलाएं हर क्षेत्र में आगे रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह जिला पंचायत सदस्य, निशान कुमार भाजपा जिला उपाध्यक्ष, चेयरपर्सन प्रतिनिधि हरेंद्र पंवार, उपेंद्र राठी, मौजूद रहे।

ह...