शामली, मई 20 -- लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में रानी अहिल्याबाई होल्कर का जन्म दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया अहिल्याबाई होलकर का जन्म 31मई में 1725 को महाराष्ट्र राज्य के चौड़ी नामक गांव में हुआ था वह एक सामान्य से किसान की पुत्री थी। अहिल्याबाई बचपन के समय से ही सीधी सादी और सरल ग्रामीण कन्या थी। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर पूजा मलिक ने रानी अहिल्याबाई जी के जीवन चरित्र के विषय में जानकारी देते हुए कहा जब उनका विवाह हुआ उनकी उम्र मात्र 12 वर्ष की थी इनका विवाह सूबेदार मल्हार राव होलकर के पुत्र खंडेराव से हुआ था मले राव का निधन 1766 में हुआ था उनके निधन के बाद में मालवा राज्य की होलकर रानी बनी थी। लोगों के द्वारा सम्मान से राजमाता भी कह कर पुकारा जाता था। इन्होंने अपना समस्त जीवन नारियों के लिए समर्पित कर दिया। इसके अला...