एटा, अगस्त 16 -- गांव अमरोली रतनपुर में शनिवार को स्वाधीनता संग्राम सेनानी, महान वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 195वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उन्हें याद किया। भाजपा की जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनकी वीरगाथा सुनाई। इस अवसर पर दिलीप कुमार राजपूत पूर्व प्रधान, प्रदीप कुमार राजपूत, संजीव कुमार राजपूत एडवोकेट, नवीन कुमार राजपूत मंडल अध्यक्षभाजपा, डा. रामप्रकाश राजपूत, श्याम सिंह राजपूत, इंद्रजीत सिंह प्रधानाचार्य, विनोद कुमार पीसी, अतिराज प्रमोद कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, बलवीर सिंह, डा. सत्यभान सिंह फौजी, राजकिशोर, लवलेश कुमार, अंकितकुमार एडवोकेट, मोहित, दीपक, अनिल, अभय ,अमृत आयुष, जैमिनी सहित अन्य लोधी समाज के लोग मौजूद र...