श्रीनगर, अगस्त 20 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत राणीहाट में माध्यमिक वर्ग बालिका का सीजन (8) क्रिकेट टूर्नामेंट 27 अगस्त से खेला जायेगा। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक माध्यमिक वर्ग बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के संस्थापक देवेन्द्र गौड़ ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बारह से पंद्रह विद्यालय की टीम प्रतिभाग करेंगी। कहा कि दो दशक पूर्व इस प्रतियोगिता को प्रारंभ किया था,जिसका प्रतिफल यह हुआ कि अब सुदूरवर्ती गांव के विद्यालयों की छात्राएं भी क्रिकेट प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं और जिसके बेहतरीन परिणाम निकल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...