सहरसा, जुलाई 23 -- सिमरी बख्तियारपुर। नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड संख्या 15 अंतर्गत रानीबाग भट्ठा टोला से एक नाबालिग लड़कीलापता हो गई है। लड़की की मां द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन में कहा गया है कि उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। बीते 28 मई को वे लोग दिल्ली से सिमरी बख्तियारपुर स्थित अपने पैतृक घर लौटे थे और वहीं रह रहे थे। 17 जुलाई की रात खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए थे। लेकिन 18 जुलाई की सुबह जब नींद खुली तो बेटी कमरे से गायब मिली। उसके साथ एक मोबाइल फोन भी नहीं था। परिजनों ने अपने स्तर से कई स्थानों पर खोजबीन की, रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि लड़की की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस उसकी बरामदगी के लिए हर संभ...