इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- इटावा। शहर में हुई फायरिंग कांड के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छह अक्टूबर की दोपहर रानीबाग निवासी माधव गुप्ता पर जान से मारने की नियत से मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी अंकित यादव उर्फ फौजी, उसके भाई रज्जन यादव और दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक से आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से माधव गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रज्जन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि मुख्य आरोपी अंकित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में शामिल तीसरे आरोपी मोहल्ला शिवनारायण निवासी राहुल उर्फ शेरा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...