सहरसा, मई 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर नगर स्थित रानीबाग ढाला पर अब एक और फाटक लगाया जा रहा है। यह तीसरा फाटक सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया जा रहा है। पहले से ही इस ढाले पर दो मैनुअल फाटक मौजूद हैं। लेकिन अब जो तीसरा फाटक लगाया जा रहा है, वह आधुनिक तकनीक से युक्त होगा और स्विच से संचालित होगा। रेलवे द्वारा इस कार्य की शुरुआत कर दी गई है। यह नया फाटक बटन दबाते ही स्वतः खुलेगा और बंद होगा, जिससे मैनुअल हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं रहेगी। इससे फाटक संचालन अधिक सुगम और सुरक्षित होगा। तीन फाटकों वाला बनेगा रानीबाग ढाला: रानीबाग ढाला अब जिले का ऐसा प्रमुख रेलवे ढाला बनने जा रहा है, जहां तीन फाटक होंगे। यह सहरसा के बंगाली बाजार ढाले की तरह हर समय जाम की समस्या से जूझता रहा है। अक्सर ट्रेन के गुजरने के समय बीच ढाले में भ...