धनबाद, अगस्त 17 -- धनबाद पत्थर विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले शनिवार को रानीबांध के फुटपाथ दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में पहले जिला प्रशासन की ओर से हटाए जाने और अब स्थानीय दबंगों की ओर से दुकान नहीं लगने देने पर चिंता व्यक्त की गई। बताया कि लंबे समय से दुकान नहीं लगाने से गरीब पत्र विक्रेताओं भुखमरी की स्थिति है। दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम के स्थान पर फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान लगाकर रोजी-रोटी चलाते हैं। पूर्व में ही यहां वेंडिंग जोन बनाकर दुकानदारों को आवंटित करने की योजना है, लेकिन अब अचानक से हटाए जाने से दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...