जामताड़ा, जून 25 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्रन्तर्गत नामुपाड़ा मोहल्ला स्थित रानीबांध तालाब के पानी से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया है। तालाब के पानी से नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मंच गया। वहीं मुहल्लेवासियों ने नवजात शिशु के शव को फेंकने वालों की शिनाख्त करने की मांग की। मौके पर जामताड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर लाल बाबु ने कहा कि नवजात शिशु के शव की पहचान के लिए आस-पड़ोस के घर में लगा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा। ताकि नवजात शिशु के मौत के रहस्य से पर्दा उठ सकें। कहा कि उक्त घटना को लेकर थाना में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। उन्होने मोहल्लेवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही नवजात शिशु के मौत के रहस्य से पर्दा उठ जाएगा। दरअसल मंगलवार की सुबह कुछ महिलाएं तालाब में स्नान के लिए पहुंची...