दुमका, अक्टूबर 6 -- रानेश्वर । मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल बाजार में इन दिनों पेयजल संकट बिकराल रूप ले लिया है। यहां बैठाया गया जल टँकी गत दो महीना से खराब पड़ा है। लिहाजा बाजार के दुकानदार समेत ग्रामीण घोर पेयजल संकट से जूझने को विवश हो गया है। बाजार में आने वाले बाहरी लोग भी पर्यजल के लिए भटक रहे है। जबकि लाखों की लागत से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इस जल मीनार का निर्माण कराया गया था। ग्रामीण बबलू दे, खोखन चौधरी,बैद्यनाथ दास , सुकुमार दास,जगन्नाथ राणा,दिया दास,नमिता दास,,तरुण पाल,आशीष पाल समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी सूचना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दी गई है। बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण अविलंब जल मीनार चालू कर ग्रामीणों के समक्ष उत्पन्न पेयजल संकट को दूर करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...