रिषिकेष, अगस्त 13 -- बरसात के मौसम में खुरपका रोग तेजी से पैर पसार रहा है। पैरों में संक्रमण की वजह से न सिर्फ पालतू मवेशी परेशान हैं, बल्कि पशु पालक भी परेशान हैं। राहत के लिए वह पशु चिकित्सकों से बीमार पशुओं की दवा करवा रहे हैं, लेकिन इस बीमारी से पशुओं को राहत मिल रही है। इन दिनों डोईवाला क्षेत्र में घरेलू पशुओं में खुरपका का रोग तेजी से फैल रहा है। यह रोग खुरपका से बचाव के इंजेक्शन लगाने के बावजूद पशु का पीछा नहीं छोड़ रहा है। बीमारी के कारण दुधारू पशुओं ने दूध देना कम कर दिया है। पशुओं की इस बीमारी को लेकर पालकों की भी परेशानियां काफी बढ़ी हुई हैं। वहीं, सिमलास गांव के प्रधान सुषमा बोरा ने ग्रामीणों से इस बीमारी से बचाव को पशुओं को बाड़े में ही रखने के साथ उनके पैरों को गर्म नमक से साफ करने की सलाह दी है। ज्यादा दिक्कत होने पर उन्हों...