रिषिकेष, जनवरी 1 -- रानीपोखरी स्थित बिजलीघर से अज्ञात ने 250 मीटर केबिल चोरी कर ली। इसका पता ऊर्जा निगम के अधिकारियों को चला, तो हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से की गई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अवर अभियंता ऋषिराम क्षेत्री ने बताया कि 29 दिसंबर की रात अज्ञात ने रानीपोखरी में 33केवी बिजलीघर से करीब 250 मीटर केबिल चोरी कर ली। तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अज्ञात की पहचान के लिए खंगाली शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...