दरभंगा, सितम्बर 14 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर में शनिवार की दोपहर सांप ने एक महिला को डस लिया। उन्हें आनन-फानन में डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान लालजी यादव की पत्नी निगम कुमारी (35) के रूप में की गई है। मृतका की बहन रिंकू देवी ने बताया कि निगम दोपहर करीब डेढ़ बजे घर में साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान दीवार में बने बिल से निकालकर सांप ने उनके हाथ में डस लिया। उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतका के पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...