हरिद्वार, फरवरी 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिवालिक नगर पालिका के वार्ड नंबर एक में सड़क पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया। एचआरडीए की ओर से 24 लाख रुपये से टाइलें लगाकर सड़क का निर्माण किया जाएगा। विधायक चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का बेहतर लाभ दिलाने का वायदा पूरा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...