हरिद्वार, अगस्त 9 -- एक मकान में घुसकर मोबाइल, गैस सिलेंडर और बिजली के तार चोरी कर लिए। घटना के वक्त मकान मालिक की नींद खुल गई। इस पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में सुवालाल खैरवा निवासी रामधाम कॉलोनी रानीपुर ने बताया कि उनका मकान राज मेडिकल स्टोर के पास गली में है, जहां वर्तमान में मरम्मत का कार्य चल रहा है। शनिवार तड़के लगभग सुबह चार बजे वह उसी मकान में सो रहे थे। नींद खुलने पर उन्होंने देखा कि तकिये के पास रखा उनका मोबाइल फोन गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...