हरिद्वार, अगस्त 12 -- हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों का खुलासा कर दो लोगों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर एक और चोरी की बाइक भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में गिरीश कुमार (22) निवासी बिजनौर और विकास (20) निवासी गंगनहर शामिल हैं, जो फिलहाल सिडकुल क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे। मामला 10 अगस्त का है, जब ग्राम पूरणपुर साल्हापुर निवासी हसीन ने अपनी बाइक गली नंबर 3 सुमननगर से चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली रानीपुर में दर्ज कराई थी। चेकिंग अभियान के दौरान 12 अगस्त को पथरी रोह नदी के रफ्टा पुल के पास से दोनों को चोरी की पल्सर बाइक के साथ दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...