अल्मोड़ा, अप्रैल 10 -- अल्मोड़ा। रानीधारा रोड पर विवेकानंद स्कूल के पास एक घर में बारिश का पानी घुस गया। इससे भवन स्वामी को काफी नुकसान उठाना पड़ा। तीन माह पूर्व ही रानीधारा मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हुआ है। सड़क किनारे नालियां बनाई गई हैं, लेकिन नालियां पूरी तरह से बंद हैं। बुधवार देर शाम हुई बारिश से पानी की निकासी नहीं हो पाई। इससे अरुण पंत के आवासीय घर में बारिश का पानी घुस गया। सूचना के बाद गुरुवार को नगर निगम ने बंद नालियों को खुलवाने के लिए टीम मौक पर भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...