गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मदन मोहन मालवीय नगर वार्ड के रानीडीहा इलाके में नगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत यूरिनल का निर्माण शनिवार से शुरू हो गया। इस यूरिनल के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पार्षद राजा यादव ने बताया कि रानीडीहा चौराहे पर बाजार के साथ लेबर मार्केट भी लगता है। यहां कम से कम 200 दुकानें हैं, ऐसे में काफी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन यहां पर यूरिनल की सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा लंबे अरसे से यहां यूरिनल बनाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा प्रज्ञा पुरम कालोनी फेज 06 में सीसी सड़क बनाने का काम भी शुरू हुआ। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अमलेश शुक्ला, महेश प्रसाद, छट्ठू लाल गुप्ता, ...