टिहरी, जून 15 -- राजकीय इंटर कॉलेज रानीचौरी में मानवाधिकार संस्थान रानीचौरी व हेस्को संस्थान देहरादून के माध्यम से नमामि गंगे के तहत स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें प्लास्टिक हटाओ व पर्यावरण बचाओ की थीम पर फोकस कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संजय बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ विषय पर विस्तार से जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में बताया गया कि हम प्लास्टिक की थैलियों को इधर-उधर ना फेंककर कूड़ेदान में ही डालें। बताया कि किस प्रकार से प्लास्टिक थैलियों और रेपरों का गृह साज-सज्जा की सामग्रियों में उपयोग कर सकते हैं। इनसे फूलदान, पेनदान, डस्टबिन टोकरिया आदि बनाकर इनका सदुपयोग कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप रावत ने हेस्को देहरादून और मानवाधिकार समिति रानीचौरी ...