अररिया, जुलाई 24 -- रानीगंज। यूं तो रानीगंज से राजधानी पटना से लेकर भागलपुर, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, सरसी, आदि जगहों के लिए दर्जनों की संख्या में निजी बसें खुलती है। लेकिन रानीगंज से किसी भी जगह जाने के लिए सरकारी बसें नहीं है। बुधवार को बिहार विधानसभा में रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव ने सरकार से रानीगंज बस स्टैंड से सरकारी बसें खोलने की मांग की है। विधायक ने रानीगंज प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय, रानीगंज से फारबिसगंज, रानीगंज से बसैठी, फरकिया, रानीगंज से सरसी, रानीगंज से सुपौल आदि मार्गों पर भी बिहार राज्य पथ परिवहन की सरकारी बसें चलाने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। ताकि आवागमन सुलभ हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...