अररिया, मई 27 -- रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज और बौसीं थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार अभियुक्क्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बौसीं पुलिस ने गोपालपुर गांव से माणिक शर्मा और तिलकोबाड़ी गांव से मेरातून खातून को गिरफ्तार किया है। वहीं रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के कालाबलुवा बांस टोला से मुराय मरांडी और नगराही से चंदन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बौसीं थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...