प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 24 -- सुवंसा/दुर्गागंज। रानीगंज तहसील क्षेत्र में बुधवार को दिन भर आग का तांडव जारी रहा। फतनपुर थाना क्षेत्र के कोयम गांव में रामलखन की पत्नी प्रेमा वनवासी घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास बने कई छप्परों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही सबकुछ जलकर राख हो गया। इससे प्रेमा देवी, उसके दो बेटों कल्लू, लल्लू समेत दस लोगों की गृहस्थी जल गई। फतनपुर के ही सिलौंधी गांव निवासी अरुण शुक्ला की बांस की कोठ में भी आग लग गई। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप चलाया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। रानीगंज के बभनमई गांव के पास हाईवे किनारे झाड़िय...