अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- रानीखेत, संवाददाता। रानीखेत नगर सहित इंदिरा बस्ती, जैनोली, ताड़ीखेत सहित तमाम स्थानों पर रामलीला महोत्सव के तहत रामलीला मंचन जारी है। खड़ी बाजार रानीखेत में सोमवार की रात अंगद-रावण संवाद के दृश्यों का मंचन हुआ। उत्तम कुल पुलस्ति कर नाती, शिव बिंरचि पूजेहु बहु भांती जैसे संवादों ने दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयंत रौतेला ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है। उधर, ताड़ीखेत ब्लाक मुख्यालय के अलावा जैनोली और नगर के इंदिरा बस्ती में भी समारोह जारी है। इधर, कुंपुर लालकुर्ती में भी राम जन्म के साथ रामलीला महोत्सव का आगाज हुआ। समारोह का उद्घाटन एसआई हेमा कार्की ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...