अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- दिवंगत फुटबॉल कोच स्व मो इदरीश बाबा की स्मृति में आयोजित बाबा कप फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एलियन क्लब रानीखेत की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में रानीखेत ने फुटबॉल क्लब अल्मोड़ा को हराया। अंशुल राणा मैन ऑफ द सिरीज़ रहे। क्षेत्र में फुटबाल और खिलाड़ियों को नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले दिवंगत कोच मो. इदरीश बाबा की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजपुर मैदान में एलियन फुटबॉल क्लब और फुटबॉल क्लब अल्मोड़ा के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर थी। बाद में अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल रहित रही। मैच का फैसला पेनाल्टी स्ट्रोक से निकला। रानीखेत के अंशुल‌ राणा ने‌ एकमात्र गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मोहित ने...