प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) का मुक्ताकाशी मंच दीवाली शिल्प मेले के तीसरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर रहा। प्रयागराज के लोक गायक मिथलेश राही व उनके साथियों ने निर्गुण भजनों की सशक्त प्रस्तुति दी। भजन 'राधे राधे कहने की आदत हो गई है, 'झुलनवा झूली हे और लोकगीत 'बड़ा निक लगेला बालमुआ के गांव रे की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने तालियां बजाकर कलाकारों का स्वागत किया। गायक ने छठ गीत 'हरियर हरियर नींबू नारियलवा हरियर केलवा पात हो की मनमोहक प्रस्तुति की। मप्र से आए कपिल दुबे व उनके दल ने पारंपरिक बधाई नृत्य की प्रस्तुति से सराबोर किया तो सोनभद्र के कतवारू राम व साथियों ने कर्मा लोकनृत्य की प्रस्तुति की। केंद्र के निदेशक सुदेश शर्मा ने मुख्य अतिथि राज्य विश्वविद्यालय के डॉ. ...