साहिबगंज, मई 28 -- पतना। अपग्रेड प्लस टू गंगिया दामिन हाई स्कूल विशनपुर की छात्रा राधे कुमारी जिला के टॉप 10 की सूची में शामिल है। वे कुल 474 अंक 94.8 प्रतिशत लाकर पांचवी स्थान हासिल की है। पतना प्रखंड में वह पहला स्थान हासिल की है। राधे कुमारी एक राजमिस्त्री की बेटी है। वे अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्राधानाध्यापक साईफुल गणी, पिता श्रीधर पंडित, माता चिनमई देवी व स्कूल के सभी शिक्षकों को दी है। वे आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है। इसी स्कूल की तनीषा परवीन जिला में 12 वें स्थान हासिल की है। उनके पिता ऐनुल अंसारी किसान है। तनीषा मैट्रिक परीक्षा में कुल 467 अंक 93.4 प्रतिशत हासिल कर पतना प्रखंड में दूसरी स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हूं। वे अपने सफलता का श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल, सिस्टर व माता बतीना बीबी-पिता ऐनुल अं...