लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- चपरतला। ब्लाक पसगवां सभागार में सम्पन हुए पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक इकाई चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीसरी बार राधेश राठौर अध्यक्ष बने व मंत्री पद पर सुनील कुमार विजयी घोषित हुए। पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारी संघ के पसगवां ब्लॉक इकाई चुनाव रविवार को ब्लॉक में चुनाव अधिकारी सोमेंद्र कुमार मौर्य, रामदत्त, अवधेश कुमार,दधिवल, पार्वती, संतोष गौतम की मौजूदगी में चुनाव संपन्न किया गया। अध्यक्ष के पद पर राधेश राठौर को 60 व सरताज को 45 वोट मिले जो दूसरे स्थान पर रहे। मंत्री पद पर सुनील कुमार 71 मत पाकर विजय हुए। वही संतोषी 39 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...