पलामू, फरवरी 18 -- विश्रामपुर। विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को आयोजित पलामू जिला पंचायत सचिव संघ की बैठक में प्रखंड स्तरीय अनुषांगिक इकाई के गठन की प्रक्रिया पूरी की गयी। इसमें राधेश्याम शर्मा को संघ का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के मुख्य संरक्षक मनु प्रसाद तिवारी व संचालन जिलाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान संगठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा हुई। नवगठित कार्यकारिणी में मंजर अंसारी को संघ का सचिव बनाया गया। दोनो नव निर्वाचित पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय कमेटी के पूर्ण गठन का जिम्मा सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...