बागेश्वर, मई 26 -- राजकीय बालिका इंटर कालेज पुरड़ा में बाल संसद का गठन किया। इस मौके पर राधिका बाल संसद की अध्यक्ष चुनी गई। विद्यालय में बाल संसद का गठन निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिया गौरव ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बच्चों को आचार संहिता, नामांकन, नाम वापसी, प्रचार, मतदान, मतगणना और विजयी उम्मीदवारों की घोषणा और शपथ ग्रहण तक की पूरी प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया। इस मौके पर सचिव पद पर काजल कंसेरी, कोषाध्यक्ष पद पर दीपिका देशवाल विजयी रही। विजयी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान दीपा उपाध्याय, किरन वाणी, ऋतु मंगल, मीनाक्षी आर्या, सरिता आर्या, इंदु परिहार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...