बगहा, जुलाई 16 -- बेतिया। हरिवाटिका सरिसवा रोड स्थित लालगढ़ में राम जानकी मंदिर में राधा कृष्ण की प्राण प्रतष्ठिा हुई। आचार्य पं. मकेश्वर तिवारी ने वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ राधा कृष्ण की प्राण प्रतष्ठिा किया। आचार्य पंडित मनकेश्वर तिवारी ने बताया सावन माह में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर सारी मन्नितें पूरी होती है। कार्यक्रम में आयोजक पूर्व प्रमुख नवल किशोर सिंह ने बताया की मंदिर का नवनर्मिाण कराया गया है। सावन माह में राधा कृष्ण की प्राण प्रतष्ठिा हुई है। पैक्स अध्यक्ष प्रकाश कुमार, प्रबंधक गांधी जी, दिनेश कुमार सिंह, मुखिया जितेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...