बागेश्वर, मई 21 -- बागेश्वर। पीएम श्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवलाल वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में शिक्षक अभिभावक संघ एवं एसएमसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानाचार्य शोभा द्वारा सभी अभिभावकों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात दोनों कार्यकारिणियों द्वारा विगत वर्ष के आय व्यय विवरण सहित भौतिक आख्या प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 12 का 90 फ़ीसदी कक्षा 10 का परीक्षाफल 94 फ़ीसदी रहा यह बोर्ड परीक्षा के औसत से अधिक है। 12 वीं में छात्रा सुमन नेगी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम और दसवीं में आरुषि रौतेला ने 89 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात राधा देवी को शिक्षक अभिभावक संघ का अध्यक्ष, भगवती देवी को संरक्षक एवं सचिव पद पर पिंकी गोस्वामी का चयन किया ...