गाजीपुर, सितम्बर 1 -- सैदपुर। नगर की सामाजिक संस्था जय भारत आर्ट की ओर से कौशिक उपवन मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथावाचक व्यास पीठाधीश लालजी महाराज ने राधा जन्म की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन 84 लाख योनियों के बाद प्राप्त होता है, और केवल इसी जीवन में ईश्वर भक्ति से मोक्ष संभव है। उन्होंने माता-पिता को ईश्वर स्वरूप मानकर प्रतिदिन आशीर्वाद लेने की सीख दी, जिससे आयु, यश और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है। कथा स्थल पर नगर की बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर जय भारत आर्ट के उपाध्यक्ष अमित पाठक, अमन पाठक, अरविंद बरनवाल, जयशंकर सिंह, सभासद सुनील यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...