मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- चेतगंज। चील्ह थाना परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर सोमवार को कसेरा समाज की ओर से मेले का आयोजन किया गया। अगहन माह के पहले सोमवार को लगे परंपरागत मेले में मिर्जापुर नगर से नाव पहुंचकर चील्ह गंगा घाट पर मां कालिका की पूजा महिलाओं व पुरुषों ने किया। इस बाबत मान्यता है कि अगहन मास के प्रथम सोमवार को मां कालिका की पूजा करने से मां की सूनी गोंद किलकारियों से भरने के साथ ही जीवन में सुख,शांति और समृद्धि की प्राप्ति भी होता है। लोग अपने घर से नाश्ता व भोजन के साथ थाना परिसर स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर पर विधिवत पूजा-अर्चना, भगवान को भोग अर्पण करने के बाद भोजन ग्रहण कर घंटे का समय व्यतित कर वापस घर लौटते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला,पुरुष एवं बच्चों भीड़ रही। इस अवसर पर सोहन कसेरा, रामजी कसेरा,धीरज कसेरा, राहुल,...