गिरडीह, अगस्त 17 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के गुमगी गांव में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को विशाल अजगर सांप निकला। उसके बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गया। हुआ यूं कि गुमगी के राधा-कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी चल रही थी। तभी किसी की नजर मंदिर के अंदर एक कोने में दुबके अजगर सांप पर पड़ी। इसके बाद इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद अजगर सांप को देखने गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लेकिन किसी ने अजगर सांप को मंदिर के अंदर से निकालने की हिम्मत नहीं की। इसी दौरान गुमगी पंचायत के मुखिया पति महेश यादव और भाजपा नेता गोपाल साव ने इसकी खबर वन विभाग वनपाल अभिमित कुमार को दी और मंदिर से सांप को निकलवाने की गुहार लगाई। जिसके बाद वन विभाग के स्पेशलिस्ट वन कर्मियों की टीम गुमगी गांव पहुंची और मंदिर से अजगर सांप का...