धनबाद, अगस्त 8 -- कतरास। सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राधा-कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता, राखी सज्जा तथा बांसुरी सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में सजीव और मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कतरास के प्रमुख समाजसेवी एवं विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप खेमका द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर विद्यालय सचिव विक्रम कुमार राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल, उप प्राचार्य श्रीमती श्रेया सरकार, आचार्य बृंद, अभिभावक बंधु उपस्थित थे। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की और विजेताओं को प...