लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। 20 विक्रमादित्य मार्ग पर अवध लेडीज क्लब की ओर से हर घर तिरंगा पर नृत्य एवं गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां एक से बढ़कर एक देशभक्ति और सांस्कृति गीत और प्रस्तुतियां देखने को मिली। मधु, सुमन और पूनम की राधा-कृष्ण पर आधारित प्रस्तुति ने लोगों को खूब लुभाया। अपर्णा ने चल सखी चल आज अंगना लिपाई, 15 अगस्त शुभ दिन हम मनाईं सुनाकर देशभक्ति का माहौल बनाया। इसके अलावा तेरी वंशी पे जाऊ बलिहार रसिया मैं नाचूंगी तेरी घर बार.., झूले पलना में नंदलाल आदि प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर क्लब की सचिव मनोरमा मिश्रा, अध्यक्ष ज्योति कौल, पदमा गिडवानी, डॉ. स्मिता मिश्रा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...