भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ियों और मंदिरों में पांच दिवसीय झूलनोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को भक्ति और श्रद्धा से श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ राधा-कृष्ण को झूले पर झुलाया। अनंतराम लेन ठाकुरबाड़ी के पुजारी पंडित रामरतन पाठक ने बताया कि ठाकुर जी को विशेष श्रृंगार कर झूले पर विराजमान किया गया और उन्हें फल व मिठाइयों का भोग अर्पित किया गया। अलीगंज ठाकुरबाड़ी समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ साह ने बताया कि ठाकुर जी को माखन, मिश्री, बादाम, बताशा व पेठा सहित कई पकवानों का भोग चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि हर शाम की तरह महिला श्रद्धालुओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें राधा-कृष्ण की महिमा का गुणगान हुआ। वहीं, नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर के सेवायत समीर कुमार मिश्र...