सोनभद्र, सितम्बर 1 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। राधा-कृष्ण अष्टमी के अवसर पर नगर में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। मुर्धवा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण से रविवार की देर शाम भव्य झांकी और कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। राधा-कृष्ण अष्टमी के अवसर पर रविवार सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के बाद मंदिर से राधा-कृष्ण की झांकी सज-धज कर निकाली गई। झांकी के आगे-आगे सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश सिर पर धारण किए श्रद्धा भाव से चल रही थी। भक्ति गीतों और जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। झांकी यात्रा राधा-कृष्ण मंदिर से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों रेणुकूट बाजार, बस स्टैंड और अन्य स्थानों से होती हुई रेलवे स्टेशन के...