बिजनौर, अगस्त 18 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में शनिवार की रात को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वामा सारथी उ.प्र. पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुत कर और कृष्ण लीलाओं ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। आकर्षक झांकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में पार्थवी व द्वितीय वर्ग में अंश प्रथम आए। शनिवार को पुलिस परिवार के सदस्य मंदिर में एकत्र हुए और पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन में सम्मिलित होकर महोत्सव को उल्लास और आस्था के साथ मनाया। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। पुलिस परिवारों के बच्चों ने राधा...