सहारनपुर, अगस्त 29 -- श्री राधाष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर में बैंडबाजों और मनोरम झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान ठाकुरजी और राधा रानी के भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल कीर्तन मंडली ने राधा रानी का गुणगान कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। रेलवे रोड स्थित लाजपत नगर में सतसंग भवन से श्री हित हरिवंश संदेश सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्री राधा नवरंगी लाल मंदिर के सेवायत निकुंज चंद्र महाराज और गोविंद चंद्र महाराज ने संयुक्त रूप से आरती पूजन कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा सुभाष चौक, एमबीडी चौक, मेन बाजार, सर्राफा बाजार और हनुमान चौक से होते हुए सिद्धपीठ श्री राधा नवरंगी लाल मंदिर पहुंच संपन्न हुई। शोभायात्...