बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- सिरोधन रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में राधा अष्टमी पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।विभिन्न धार्मिक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। राधा-कृष्ण के भजन और कीर्तन गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर माता राधा से सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा। इस मौके पर कैलाश सैनी, मनोज ठेकेदार, राज टेलर ,विलेश कुमार, अरविंद कुमार नेता, नरेश सैनी, सचिन यादव का सहयोग रहा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...